आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में भी अब प्रदेश की बेटियों ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया है। आज समाज में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है और इस बात को सार्थक करके हमीरपुर की 22 वर्षीय नैन्सी कटनौरिया ने कर दिखाया है नैन्सी ने नूरपुर में एंबुलेंस चालक के रूप में सेवाएं शुरू की हैं और वह प्रदेश की पहली महिला एंबुलेंस चालक बन गई हैं। नैन्सी परिवहन निगम से प्रशिक्षित हैं और अब 102 एंबुलेंस में अपनी सेवाएं देंगी।
कांगड़ा के एंबुलेंस जिला प्रभारी इशान राणा व मेडस्वान संस्था के अधिकारियों ने नैन्सी को एंबुलेंस की चाबी सौंपी। नैन्सी का कहना है कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह कुशल चालक बनकर प्रदेश के लोगों की सेवा करें । आज एंबुलेंस सेवा में चयनित होकर उनका सपना पूरा हो रहा है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि नैंसी अब नूरपुर में एम्बुलेंस चलाती दिखेगा।