केंद्र सरकार की तर्ज पर हिमाचल सरकार ने भी पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये किया सस्ता

Editor
0

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने भी अब केंद्र की तर्ज पर वैट को कम करने का अहम निर्णय लिया है क्योंकि इससे पहले महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए कल केंद्र सरकार ने भी वैट कम की थी आपको बता दें कि राज्य सरकारों की यदि स्थिति देखी जाए तो हिमाचल प्रदेश इस समय अपनी सबसे घटिया दशा में है। करोड़ो का कर्ज लिए हिमाचल आखिर करे तो करे क्या परन्तु अब केंद्र सरकार राज्यों को राजस्व नुकसान के लिए बड़ी राहत की घोषणा कर दी है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को 17000 करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी कर दिया है। वर्ष 2021-22 के दौरान राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक जारी मुआवजे की कुल राशि 60,000 करोड़ रुपये है। इसी के साथ थोड़ी राहत करोड़ो के कर्ज वाले हिमाचल के लिए भी है। इसी के साथ अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा। निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीपावली के शुभ अवसर पर मिली इस राहत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार एवं जनता को बधाई दी है तथा साथ ही अपने फेसबुक हेंडल पर ये जानकारी दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top