MLA शपथ के तीन दिन के अंदर विकास का रुका पहिया भवानी पठानिया ने करवाया चालू

Editor
0

फतेहपुर विधानसभा में लंबे अरसे से काम नही हो पा रहा था लेकिन भवानी पठानिया के विधायक बनते ही लंबे समय से रुके कार्य चालू हुए हैं। शपथ के तीन दिन बाद ही भवानी सिंह पठानियां ने करोड़ो रुपये के रुकी परियोजनाएं शुरू करवा दी हैं।

जनता के बीच ये चर्चा चली है कि नवनिर्वाचित विधायक भवानी सिंह पठानियां की किस्मत फतेहपुर के लिए अच्छी है और दूसरी तरफ लोग ये भी कह रहे हैं कि आखिर क्या कारण था शिमला के एक ही टूअर में रुके हुए कार्य पूरे होने लग गए ये सवाल भी उठ रहा है कि कहीं काम रुकवाया तो नही गया था लेकिन कारण कुछ भी हो कई सालों से रुकी इन योजनाओं ने फतेहपुर बासियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं आपको बता दें कि पिछले पांच साल पहले स्वर्गीय सुजान सिंह पठानियां ने नीचले मण्ड ऎरिया में कॉलेज की सौगात दी थी और रे में कालेज तो खुल गया मगर चार साल बाद भी भवन का काम शुरु नही हो पाया लेकिनआज इस भवन का भी टैंडर लग गया है करीब 6 करोड़ की लागत से यह भवन बनाया जाएगा वहीं दूसरी तरफ दीणी,कुम्वी,धनारा रोड़ सालो से बन विभाग की अनुमति न मिल पाने के कारण रुका था लेकिन अब इसकी अनुमति भी मिल चूकी है 

इस के अलावा ठठर-बाल्डयाँ-धनेटी-देहरियाँ पेयजल योजना, फतेहपुर स्थित मिनी सचिवालय, प्लाख-चरूडी-मलाहड़ी-डूहग सड़क एवं डूहग खड्ड पर पुल, दीणी-कुम्भ-धनाड़ा सड़क व कौडूबेला से पराल वाया वाया जट्ट बेली सड़क निर्माण भी भवानी जी की प्राथमिकता में आते हैं

और इस बात को विधायक भवानी सिंह पठानियां ने अपनी फेसबुक वॉल पर डालते हुए जनता के साथ जानकारी सांझा की है आपको बता दें कि भवानी पठानिया ने पहले ही कहा था कि 5 या 7 महीनों में मैं सिर्फ रुके हुए कार्य ही पूरे कर पाऊंगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top