Pak PM इमरान को "बड़ा भाई" कहने पर सिद्धू पर भड़के Goutam Gambhir कहा बच्चो को भेजें बॉर्डर

Editor
0

 


नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार 20 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर की अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहा ऐसा कहने पर बाद में काफी विवाद पैदा हुआ

क्या कहा गौतम गंभीर ने- 

बयान को सही नहीं मानते हुए क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने ट्विटर पर सिद्धू की खूब लताड़ा और कहा कि "अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजो और फिर एक आतंकवादी राज्य प्रमुख को अपना बड़ा भाई बुलाओ!"

क्या कहा था सिद्धू ने-

सिद्धू ने जो कहा था, "इमरान खान मेरे बड़े भाई हैं। मैं बहुत सम्मानित हूं। उन्होंने (खान) हमें बहुत प्यार दिया।" सिद्धू ने यह बयान पाकिस्तान में करतारपुर परियोजना के सीईओ के साथ बातचीत के दौरान दिया तथा ये वीडियो जल्द ही वायरल हो गया।

न केवल गौतम गंभीर बल्कि बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय ने भी सिद्धू का वीडियो कैप्शन के साथ ट्वीट किया तथा कहा कि "राहुल गांधी के चहेते नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना 'बड़ा भाई' कहते हैं पिछली बार उन्होंने पाकिस्तान के जनरल बाजवा को गले लगाया था।

बयान पर क्या बोले सिद्धू-

हालांकि सिद्धू ने अपने खिलाफ की गई इन टिप्पणियों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ''भाजपा जो चाहती है, उसे कहने दीजिए।'' सिद्धू पंजाब के कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए करतारपुर कॉरिडोर का दौरा कर रहे थे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top