फतेहपुर तहसील में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा पटवारी

Editor
0

जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के तहत एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव बटाहड़ी, डाकघर लोहारा तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में पटवार वृत बाड़ी (राजा का तालाब) के तहत बतौर पटवारी तैनात है। उसको जगदीश चंद पुत्र स्वर्गीय बंता राम निवास गांव कुटखाना डाकघर कुड़ल तहसील फतेहपुर की शिकायत पर गिफ्तार किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी विजिलेंस धर्मशाला बलबीर जसवाल ने बताया कि जगदीश चंद ने विजिलेंस को शिकायत सौंपी कि जमीन की निशानदेही की एवज में उक्त पटवारी रिश्वत की मांग कर रहा है। इसपर विजिलेंस ने टीम गठित की और जाल बिछाया, जिसमें आरोपी फंस गया। सोमवार को जब पटवारी निशानदेही के लिए कुटखाना आया और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि मांगी तब विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि मामले की आगामी छानबीन जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top