हिमाचल प्रदेश के छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का 21वा सम्मेलन आज सोलन में शुरू हुआ है जिसमें SFI ने आज नई शिक्षा नीति के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला तथा रैली के माध्यम से नई शिक्षा नीति बापिस लेने की मांग की।
प्रदेश सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि SFI के 21वे राज्य सम्मेलन में मुख्य तौर पर नई शिक्षा नीति पर चर्चा होगी तथा इसके खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।
साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि सम्मेलन में लगभग 200 से ऊपर छात्रों ने भाग लिया है।
इसी के साथ सम्मेलन में SFI की नई कमेटी चुनी जाएगी वो छात्रों के मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी तथा दो वर्षों के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
SFI के छात्र नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार देश में शिक्षा के निजीकरण , केन्द्रीयकरण तथा भगवाकरण करने की कोशिश नई शिक्षा नीति के माध्यम से कर रही है जोकि बर्दाश्त नही होगी तथा लगातार आन्दोलन जारी रहेगा।