नगरोटा की बेटी को बचाने के लिए हौरी देवी के नन्हें बच्चो ने तोड़ी गुल्लक, देंगे 2200 rs

Editor
0

कहते हैं कि जज्बा हो तो कुछ भी हो सकता है फिर उम्र का कोई तकाजु नही रहता यही साबित किया है विधानसभा फतेहपुर की बगडोली पंचायत के छोटे बच्चों ने । गावँ होशियाना में विजय ठाकुर के छोटे छोटे बच्चों ने नगरोटा की बेटी को बचाने के लिए अपनी गुल्लक ही तोड़ दी है और मदद के लिए बच्चो ने हाथ आगे बढ़ाए हैं

बता दें कि तीन वर्ष की बच्ची अराध्या की तस्बीर आप सभी देख रहे होंगे इस बच्ची को blood cancer हो गया है जिसका इलाज PGI chandigarh में चल रहा है। बच्ची के पिता Amit kumar  Gram Panchayat Ronkher teh Nagrota bagwan distt Kangra का रहने बाला है जोकी एक Restaurant मे काम करते हैं 2 साल पहले करोना की बजह से बो मजदुरी कर के अपने घर का खर्च चलाते रहे परन्तु कुछ महीने पहले बो अपने काम पर लौटा था, अभी अचानक ही कुछ दीन पहले बच्ची की तबीयत खराब हुई ओर उसे Dharmshala  hospital में ले गए।

कुछ दिन डॉक्टर ने उसे वहां रखा ओर फिर टांडा भेज दिया। टांडा से बच्ची को Pgi chandigarh refer कर दिया। बहां पर डॉक्टर ने उसे blood cancer हो गया है बताया। 10,15 दिन बहा उसका ईलाज चला। डॉक्टर ने बताया की इसका इलाज 18 महीने चलेगा। 6 महीने तो लगातार यही रहना पडेगा ओर 2 साल बीच मै चैक करबाने आना पडेगा जीतने पैसे Amit Kumar के पास थे बो खर्च कर चुका है। 18 महीने इलाज चलेगा यह सुन कर उसने बच्ची को घर लाने का फैसला किया है।लेकिन आप सब के सहयोग से एक गरीव परीबार की मदद हो सकती इन बच्चो ने गुल्लक तोड़ कर इंसानियत का उदहारण दिया है इन बच्चों ने स्वंय इच्छा से पिता विजय ठाकुर तथा पंचायत उपप्रधान संजीव कुमार जीवा के सामने गुल्लक तोड़ी। आपको बता दें कि अनोह युवा शक्ति का ग्रुप इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहा है और लगातार मदद की गुहार लगा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top