रक्षा एवम सामरिक अध्ययन विषय में जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले पहले छात्र बने विवेक शर्मा

Editor
0

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विवेक शर्मा ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है।।विवेक ने "रक्षा एवम सामरिक अध्ययन विषय" में जेआरएफ की परीक्षा तीसरे सेमेस्टर में उत्तीर्ण की है।।गौरतलब  है कि हाल ही में रक्षा एवम सामरिक अध्ययन विषय को विश्विद्यालय में संचालित किया गया है।। विवेक शर्मा पहले बैच ऐसे विद्यार्थी है जिन्होंने  तीसरे ही सेमेस्टर में जेआरएफ की परीक्षा को उत्तीर्ण कर इतिहास रचा है।।

विवेक शर्मा ने अपनी सफलता की कहानी को सांझा करते हुए कहा कि माता पिता के आशीर्वाद एवम गुरुजनों के सहयोग ने उन्हें इस काबिल बनाया।उन्होंने कहा कि विशेषतौर पर उनकी इस सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष रक्षा एवम सामरिक अध्ययन डॉ हरीश के. ठाकुर एवम प्रो० विनेश भाटिया व अशोक कुमार को जाता है।

साथ ही में उन्होंने बताया कि पहले बैच में पढ़ाई करते हुए एक विषय अध्ययन को चुनना उनके लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था,लेकिन उनके मजबूत इरादों,परिपक्व दृदशक्ति ने उन्हें इस काबिल बनाया।विवेक ने कहा कि वे इस विषय के अध्ययन के लिए अपना अधिकांश समय पुस्तकालय में बिताया करते थे।।

विवेक मूलत: देवभूमि के जन जातीय जिला लाहौल स्पीति से संबंध रखते है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा जिला कुल्लू से हुई है।।और जनजातीय एवम सुदूर क्षेत्रों से संबंध रखने के बावजूद इस तरह की कामयाबी हासिल करना अपने आप में गौरवमयी बात है।।विवेक की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष,समस्त स्टाफ एवम उनके परिजनों ने खुशी जताई है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top