16000 रुपए रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगे हाथों धरा, हुआ गिरफ्तार

Editor
0

पांवटा साहिब उपमंडल के कोटड़ी ब्यास में विजीलैंस की टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव रीता गुप्ता को 16000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एक ठेकेदार द्वारा विजीलैंस को शिकायत दी थी कि 53000 रुपए के बिल पास करने की एवज में पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत मांगी गई है। इसके बाद विजीलैंस के इंस्पैक्टर मोती सिंह व उनकी टीम एसआई परमजीत, एसआई हरिदास, एचएचसी खालिद मोहम्मद, जुगल किशोर, नवीन, प्रमाण सिंह, महिला आरक्षी साक्षी ने मौके पर उपरोक्त सचिव रीता गुप्ता को 16000 रुपए के नोटों के साथ रंगे हाथ पकड़ा।ठेकेदार ने बताया कि रीता गुप्ता कई बार उससे काम करने की एवज में पैसों की मांग कर रही थी। इंस्पैक्टर मोती सिंह ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव रीता गुप्ता को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान 2 लोगों की मौके पर गवाही भी ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top