हिमाचल! 21 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाया, शेयर मार्केट में 15 लाख रुपये लगाने के बाद था परेशान

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) के तहत महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय कालूझिंडा के एक छात्र ने हास्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 21 वर्षीय जयदीप सीसवाल, आदमपुर, हिसार (हरियाणा) का रहने वाला था और कंप्यूटर साइंस का तृतीय वर्ष का छात्र था. पुलिस के अनुसार, जयदीप के दोस्तों ने बताया कि उसने शेयर मार्केट में पैसे लगाए थे और इस कारण कुछ दिन से परेशान था।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जयदीप का रूममेट कुछ सामान लेने कमरे में आया था. इस दौरान कमरा अंदर से बंद था. काफी देर खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो उसने यूनिवर्सिटी स्टाफ को सूचना दी. बाद में हास्टल वार्डन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो जयदीप फंदे से लटक रहा था।

आनन-फानन में छात्र को स्थानीय अस्पताल नानकपुर हेल्थकेयर सेंटर पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मीडिया से बातचीत में बरोटीवाला थाना प्रभारी रूपलाल ने बताया कि जयदीप के दोस्तों के अनुसार, उसने शेयर मार्केट में करीब 15 लाख रुपये लगाए थे. इसी वजह से कुछ दिन से परेशान चल रहा था. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top