हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा के देहरा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, कई घायल

Editor
0

कांगड़ा. हिमाचल के कांगड़ा जिला में शनिवार का दिन हादसों का दिन रहा. देहरा के ब्यास पुल पर सुबह साढ़े आठ बजे सड़क हादसे (Road Accident) में एक प्रवासी व्यक्ति की दर्दनाक मौत (Death) हुई तो वहीं उसकी पत्नी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. दूसरी तरफ देहरा के ही कोटला बेहड़ में अमृतसर से कांगड़ा मंदिर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा पिकअप ट्राला पलट कर सड़क हादसे का शिकार हो गया।

यह घटना शनिवार रात 11:00 बजे की है. सूचना मिलते ही घायलों को नजदीकी अस्पताल डाडासीबा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया. वहीं 18 अन्य श्रद्धालुओं में से कुछ को हल्की चोटें आई, जिनका इलाज मौके पर भी किया जा रहा है. अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पहले देहरा के सिविल अस्पताल व अन्य गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।पुलिस चौकी डाडासीबा के इंचार्ज राजेश द्विवेदी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि कैसे पिकअप ट्राला पलटा. वहीं एक श्रद्धालु की मौत हो गई है व अन्य 18 श्रद्धालुओं घायल हैं. डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने भी घटना की पुष्टि की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top