तीन वर्ष के लिए HPU के प्रो वाइस चांसलर नियुक्त किए डॉ. ज्योति प्रकाश, गणित के हैं प्रोफेसर

Editor
0

 डॉ. ज्योति प्रकाश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार के साथ विचार-विमर्श करने के बाद जारी किए गए आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि डॉ. ज्योति प्रकाश की नियुक्ति अगले तीन वर्ष के लिए की गई है। 

उन्हें वेतन और भत्ते प्रदेश सरकार द्वारा तय नियमों के आधार पर देय होंगे। डॉ. ज्योति प्रकाश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर हैं। हिमाचल विश्वविद्यालय में अब नए कुलपति की नियुक्ति होने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। प्रो. सिंकदर कुमार के राज्यसभा सांसद बनने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली हो गया था। उसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. एसपी बंसल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। अब डॉ. ज्योति प्रकाश को प्रो वाइस चांसलर नियुक्त कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top