हिमाचल ! चिट्टे का सेवन करने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी, हिमाचल में बढ़ रहा नशे का काला धंधा

Editor
0

चिट्टे का सेवन करने से शहर के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी में सूचना मिली थी कि एक युवक को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया है, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पूछताछ पर मृतक का नाम सागर मालूम हुआ। मृतक की माता ने बताया कि उसका बेटा चिट्टे का आदी था। वह कुछ दिन पहले क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक से चैकअप करवाने के उपरांत दवाइयां खा रहा था। 18 अप्रैल को जब वह ड्यूटी से शाम को कमरे में आई तो बेटा नहीं उठा। उसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top