पठानकोट-सनवाल रूट वाली बस 6 टायर की जगह 5 टायरों पर दिखी दौड़ती, हादसों से नही ले रहे सीख

Editor
0

हिमाचल पथ परिवहन निगम अंग्रेजी में कहें तो HRTC , HRTC आज फिर सुर्खियों में आ गयी क्योंकि आज HRTC बस 6 टायरों पर नही बल्कि 5 टायरों पर दौड़ती दिखी। जी हाँ ये करतब तब दिखाया गया जब HRTC की पठानकोट सनवाल रूट वाली HRTC की 6 टायरों वाली बस 5 टायरों पर जाते दिखी। 

जानकारी के अनुसार पठानकोट से सनवाल को जो HRTC की बस थी वह पिछले एक पहिये के सहारे चली हुई थी यानी एक पहिया गायब था। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नही हुआ।

मामले की जानकारी जब लोगों को मिली तो सोशल मीडिया पर ये हंगामा खूब वायरल हुआ जिस HRTC के दम पर सरकार को आय होती उसी HRTC की बसों की खस्ताहालत देखी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top