हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल सरकार ने कोरोना के सभी बंदिशों को खत्म कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, अब हिमाचल प्रदेश में मास्क लगाना जरूरी नहीं (Mask) है. वहीं, स्वच्छता संबंधी आदेश जारी रहेंगे. कहा जा रहा है कि कोरोना की मौजूदा स्थिति और पॉजिटिविटी रेट में गिरावट को देखते हुए फैसला लिया गया है. वहीं, इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किए हैं. साथ ही सभी जिला उपायुक्तों को कोविड पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
500 रुपये का जुर्माना लगता है वहीं, कल दिल्ली में भी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने फैसला किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क (Mask) नहीं लगाने पर अब जुर्माना (Fine) नहीं लगाया जाएगा. सरकारी सूत्रों ने बताया था कि हालांकि डीडीएमए लोगों को परामर्श जारी करके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने के लिए कह सकती है. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में यह फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है जिसके बाद यह निर्णय किया गया है. दरअसल, पिछली बैठक में दिल्ली सरकार ने 2000 के जुर्माने को 500 किया था. अब उसे भी हटा दिया. अब इस संबंध में आधिकारिक आदेश जल्द जारी होगा।