राजा का तालाब उपतहसील का DC कांगड़ा ने किया निरीक्षण, भाजपा नेता कृपाल परमार रहे शामिल

Editor
0

Anil Sharma ( Raja Ka Talab)

जिलाधीश कांगड़ा डा. निपुल जिंदल ने मंगलवार को राजा का तालाब उपतहसील परिसर व ऐतहासिक तालाब के निरीक्षण के लिए यहां पहुंचे ।इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार भी उनके साथ शामिल रहे। जिलाधीश ने राजा का तालाब के ऐतिहासिक तालाब के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों के साथ रु-ब-रु होते हुए बताया कि राजा का  तालाब की ऐतिहासिक धरोहर तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य हेतू चर्चाएं चल रही थी । सयुंक्त निरीक्षण टीम ने बीते दिन व एक बार पहले यहां का दो बार दौरा किया है । इसमें वाटर हाई सिंथ बीड्स की ओवर ग्रोथ के चलते सयुंक्त निरीक्षण टीम ने यहां पर बीते कल कुछ ट्रायल किए हैं । कहा कि एक्सपर्ट के मतानुसार परिणाम आने के उपरांत इसकी डीबीडिंग के लिए आगे कार्य किया जाएगा ।हमारा प्रयास है कि इस ऐतिहासिक तालाब का सुधारीकरण किया जाए । वहीं कहा कि हम वाटर बॉडी की बात करते हैं । ऐसे में क्षेत्र की यह ट्रेडिशनल वाटर बॉडी पिकनिक स्थल बनने का भी स्कोप रखती है । इस दौरान जिलाधीश निपुण जिंदल ने उपतहसील राजा का तालाब के परिसर का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि मौजूदा कानूनगो सर्कल को राजस्व भवन बनाया गया है । सरकार ने हाल ही में नायव तहसीलदार की नियुक्ति कर दी है । इसमें फर्नीचर पहुंच चुका है और एक दो दिन में कंप्यूटर सिस्टम इंस्टाल कर दिया जाएगा ।ताकि लोगों को उपतहसील की सुविधा मिल सके । इस मौके पर विकास खंड अधिकारी फतेहपुर रणविजय सिंह कटोच,एसडीओ सुरजीत कुमार,कनिष्ठ अभियंता अरबिंदर सिंह, नेरना प्रधान सुशील कुमार, सचिव रुमेल सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top