पेपर लीक मामला! सुंदरनगर में JOA (IT) का प्रश्न पत्र लीक, पुलिस ने 2 युवक हिरासत में लिए

Editor
0

सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन काॅलेज में रविवार को जेओए (आईटी) के परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र लीक होने का समाचार है। पुलिस ने युवक को प्रश्नों के आंसर उपलब्ध करवाने वाले सहयोगी को भी हिरासत में लिया है। सुंदरनगर एसडीएम की सूचना के बाद मंडी डीसी अरिंदम चौधरी और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी काॅलेज पहुंचीं। अधिकारियों ने सभी प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर दिया। जेओए (आईटी) की इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब प्रदेश में बनाए गए अन्य केंद्रों में भी परीक्षार्थियों द्वारा प्रयोग किए गए होने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते जेओए(आईटी) की छंटनी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने सभी प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर दिया है। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं के चलते जांच शुरू कर दी है।

 बता दें कि हमीरपुर सर्विस सिलैक्शन कमेटी द्वारा प्रदेश में जेओए (आईटी) की परीक्षा के लिए सुंदरनगर में एमएलएसएम काॅलेज में भी 2 केंद्र बनाए थे। दोनों केंद्रों में कुल 680 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। इस छंटनी परीक्षा के दौरान एक युवक ने शौच जाने का आग्रह किया। शौच से आने के बाद उसे नकल करने का संदेह होने पर उच्चाधिकारी को सूचना दी, जिस पर अधिकारी और परीक्षा अधीक्षक तलाशी लेने लगे तो युवक हाथापाई करने लगा। इस दौरान अन्य शिक्षकों ने किसी तरह उसे काबू में किया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सीपी कौशल ने मामले की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। सभी प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को भी सील कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top