Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हिमाचल में बीजेपी नेत्री के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट और SC/ST Act का मामला

 हिमाचल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे ही बीजेपी की मुशिकलें भी बढ़ रही हैं। पहले विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के थप्पड़ की गूंज उठी तो अब बीजेपी ही एक नेत्री (BJP leader) के खिलाफ एट्रो सिटी का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला कुल्लू (Kullu) जिला के भुंतर पुलिस थाना में बीजेपी नेत्री एवं बरशेनी वार्ड की जिला परिषद रेखा गुलेरिया (Zilla Parishad member Rekha Guleria) के खिलाफ दर्ज हुआ है। रेखा गुलेरिया जहां जिला परिषद सदस्य है तो वहीं, बीजेपी (BJP) में भी सक्रिय तौर पर कार्य कर रही हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राम सिंह थापा निवासी गांव गोंधला लाहुल स्पीति हाल में भुंतर के मणिकर्ण चौक डाकघर भुंतर का स्थाई निवासी ने भुंतर थाना में रेखा गुलेरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जिस पर रेखा गुलेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

राम सिंह थापा ने बताया कि जिला परिषद सदस्य रेखा गुलरिया सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास 15-20 लोगों को लेकर मेरे घर आई जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहे और मेरे शौचालय की तोड़फोड़ की। यहां तक की उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि मैं 75 वर्ष का बुजुर्ग हूं ऐसे में रेखा गुलेरिया ने मुझे थप्पड़ मार कर मारपीट की है। उन्होंने कहा कि मैं 1985 से लेकर यहां पर 6 बिस्वा भूमि ली थी। जिसमें से 2 बिस्वा भूमि पर मैने घर का निर्माण किया और 4 बिस्वा भूमि खाली पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी रेखा गुलेरिया ने भुंतर तहसील के कानूनगो के साथ यहां जमीन की निशानदेही की थी और उसके बावजूद भी मेरी जमीन को अपनी जमीन बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर भुंतर पुलिस थाने में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुझे रेखा गुलरिया से जान माल के नुकसान का डर है। उधर एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर भुंतर थाने में रेखा गुलरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad