आशीष शर्मा (कांगडा)
देहरा के अंतर्गत पड़ते समनोली मोड़ के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर 80 फुट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें व्यक्ति की मौत की सूचना प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम अरुण शर्मा पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल निवासी वार्ड न० 3 बेह (beh) तहसील डाडासीबा जो की गाड़ी नम्बर एचपी 36D - 6497 को चलाता हुआ अपने घर बेह की ओर जा रहा था तो समनोली मोड़ के पास गाड़ी के आगे अचानक जंगली जानवर आने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर ढांक से करीब 80 फुट नीचे जाकर गिरी जिससे गाड़ी चालक अरुण शर्मा (38) उपरोक्त की मौत हो गई। मौका पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक अरुण शर्मा उपरोक्त की लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा लेकर जाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया जायेगा।
मृतक के पिता की मृत्यु अभी एक वर्ष पूर्व ही हुई है ।। मृतक अपने पीछे पत्नी एक बेटा और बेटी छोड़ गया है । मामले की पुष्टि देहरा डीएसपी अंकित शर्मा ने की है ।।।