नेपाल: तारा एयर के विमान से संपर्क टूटा, 4 भारतीयों सहित 22 लोग हैं सवार

Editor
0

 नेपाल में एक बड़े विमान हादसे की आशंका जताई जा रही है. खबरों के मुताबिक नेपाल के तारा एयर का एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया है. इस विमान पर चालक दल सहित कुल 22 लोग सवार हैं.  ये फ्लाइट पोखरा से जॉमसम जा रही थी. नेपाली मीडिया के मुताबिक इस विमान ने आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर  पोखरा से उड़ान भरी थी. इसे 10 बजकर 20 मिनट पर लैंड करना था. लेकिन 11 बजे के बाद से अब तक इस विमान से संपर्क नहीं हो पाया है. ये ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट है।

वापस लौटा हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण रेस्क्यू के लिए भेजा गया हेलीकॉप्टर वापस पोखरा आ गया है. सेना का हेलीकॉप्टर भी दुर्घटना के संभावित स्थान तक नहीं पहुंच पाया. इस बीच नेपाली सेना और नेपाल पुलिस के विशेष टीम को पैदल ही संभावित दुर्घटना के स्थान पर भेजा गया है।

आधिकारिक  बयान का इंतजार नेपाल में भारतीय दूतावास नेपाल के अधिकारियों से संपर्क में है. अभी तक दुर्घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इसलिए नेपाल सरकार के आधिकारिक  बयान का इंतजार किया जा रहा है. भारत की नजर पूरे घटनाक्रम पर22 लोग सवार नेपाल के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक हैं. बाकी लोग नेपाल के हैं. कहा जा रहा है कि विमान में चालक दल सहित 22 यात्री थे. तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने नेपाल के सबसे बड़े मीडिया संस्थान कान्तिपुर को बताया है कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top