जल शक्ति विभाग फतेहपुर के स्टोर मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Editor
0

फतेहपुर जल शक्ति विभाग के डिपो में आज दोपहर बाद अचानक आग लग गई जिसमें लाखो रूपए का नुकसान हुआ है बताया जा रहा है कि आग की भेंट अधिक्तर एचडीपी ( प्लास्टिक ) की पाइपें चढ़ी है तथा पाइपें जलकर स्वाह हो गयी हैं।  आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की गाड़ी द्वारा भी आग पर काबू पाने के लिए काफी घंटो का समय लग गया। एक बार आग् पर काबू पाने के बाद जैसे ही पानी खत्म हुआ कि कुछ ही क्षणों उपरांत आग फिर से प्रचंड हो गई।

वहीँ स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पाश्चिम से पूर्व की तरफ बढी यहाँ से आग लगी थी उस स्थान से जलशक्ति विभाग का डिपो करीब दो सौ मीटर दूर था। उपमंडल अधिकारी विश्रूत भारती ने बताया कि आग से हुए नुकसान का मुल्यांकन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि फतेहपुर से दमकल विभाग की गाड़ी कहीं दूसरी जगह आग बुझाने गई थी और ज्वाली से गाड़ी आते आते करीब आधा घंटा लग गया इस कारण भी आग ज्यादा फैल गई। उन्होंने बताया कि आग जब लगी उस समय डिपो में दो लोग थे उन्होंने आग से डिपो का एक किनारा तो बचा लिया लेकिन बाहर की ओर पड़ा स्टॉक नहीं बचा पाए। जब की आग से स्टोर के भवन को बचा लिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top