प्रदेश की बेटी का कैलिफोर्निया में जलवा, एमबीए में किया गोल्ड मेडल हासिल, NGO चलाकर करती है लोगों की मदद

Editor
0

हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी ने विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश के मंडी जिला के तहत सरकाघाट नगर परिषद की रोपा कालोनी से संबंध रखने वाली चिराग ठाकुर ने कैलिफोर्निया में नाम कमाया है। कैलिफोर्निया के विश्वविद्यालय से यूनिवर्सिटी में एमबीए में प्रथम स्थान लेकर स्वर्ण पदक जीता है। चिराग ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा सरकाघाट के निजी स्कूल में हुई, जहां वह अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रही। जमा-2 कीपरीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और उसके बाद वह एमबीए करने के लिए कैलिफोर्निया गई। एमबीए करते समय चिराग ठाकुर ने कोविड संकट के समय एक एनजीओ बनाया और जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से सहायता की। उनकी सेवा भावना को देखते हुए कैलिफोर्निया सरकार ने उन्हें सम्मानित किया। चिराग ठाकुर की माता मीना ठाकुर शिक्षा विभाग में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता का देहांत उस समय हो गया था जब वह कुछ महीने की थीं। चिराग ठाकुर अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, नाना और नानी को देती हैं। चिराग ठाकुर ने बताया कि अभी वह कैलिफोर्निया में ही कार्यरत रहेंगी और अपने एनजीओ को भी चलाती रहेंगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top