ठियोग! स्कूल के जर्जर हालातों तथा स्टाफ की कमी में भी स्कूल की छात्रा ने 10वीं में हासिल किए 95% मार्क्स

Editor
0

राजकीय उच्च विद्यालय किशोर की छात्रा प्रिया बनोलटा ने 10वीं कक्षा में 95% मार्क्स लेकर एजुकेशन ब्लॉक देहा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया!

गौरतलब है कि यह स्कूल एजुकेशन  ब्लॉक  देहा  का  छोटा  सा  स्कूल  हैं। जहाँ मूलभत सुविधाओं का आभाव हैं यहां पर विद्यार्थियों के लिए सिर्फ 3 क्लासरूम्स वो भी जर्जर हालत में है। साथ ही विद्यालय में 60% स्टाफ SMC पर कार्यरत है। उन्हें कभी 5- 6 महीनो  तक सैलरी भी नहीं मिलती। इसके वावजूद राजकीय उच्च विद्यालय किशोर के विद्यार्थी हमेशा हर क्षेत्र  में  अव्वल  रहते  है!

चाहे वो खेलकूद प्रतियोगिता हो, विज्ञान सम्मेलन या फिर बोर्ड परीक्षाएं! पिछले 7 वर्षो से विद्यालय का परिणाम 100% रहा   है और प्रतिवर्ष  छात्र  90% से अधिक मार्क्स के साथ स्कूल व अध्यापको का नाम  रोशन करते आ  रहे  है । अव्वल रही छात्रा ने भारी मन से यह सारी व्यथा जाहिर की है। छात्रा का कहना है कि यदि स्कूल सुविधाओ से लैस होता तो वो और अधिक अंक लेकर टॉप 10 की फेहरिस्त मे होती। स्थानीय नागरिको का कहना है कि सरकार विशेष रूप से इस विषय में त्वरित संज्ञान ले जिससे इलाके के छात्र शिक्षा के नये आयाम स्थापित कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top