"पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से नही लेंगे किराया" वाले बयान से क्या पलट गए मुख्यमंत्री ?

Editor
0

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा पिछले दिनों पुलिस पुलिस भर्ती परीक्षा करवाई गई जिसमें धांधली के आरोप लगे उसके बाद राज्य सरकार द्वारा तुरंत पुलिस भर्ती की परीक्षा को रद्द किया गया इसी के साथ एसआईटी की जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि करोड़ों रुपए में पेपर लीक का स्कैम हुआ था जिसके चलते भर्ती परीक्षा आनन-फानन में रद्द करनी पड़ी परंतु इसी के साथ राज्य के मुखिया जयराम ठाकुर ने यह बयान जारी किया था कि जो दोबारा पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होगी उसमें अभ्यर्थियों को एचआरटीसी बस में कोई किराया नहीं देना पड़ेगा यानी उन्हें फ्री बस सुविधा पुलिस भर्ती परीक्षा के समय दी जाएगी लेकिन 3 जुलाई रविवार के दिन पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा है परंतु अभी तक राज्य सरकार द्वारा कुछ भी सही तरीके से निर्धारित नहीं किया गया है कि अभ्यर्थियों से एचआरटीसी किराया लेगी या नहीं लेगी इसी के साथ अभी तक अभ्यर्थियों में यह संशय भी बना हुआ है।

आपको बता दें कि पुलिस भर्ती के ग्राउंड के बाद लिखित परीक्षा पुलिस विभाग द्वारा ही आयोजित की गई थी जिसमें पेपर लीक जैसा घोटाला सामने आया था और उस समय पुलिस की जो लिखित परीक्षा हुई थी उसको रद्द कर दिया गया परंतु उसके बाद राज्य के मुखिया जयराम ठाकुर द्वारा यह घोषणा की गई थी जो अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा देंगे उनसे एचआरटीसी में कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है कि अभ्यर्थियों से किराया लिया जाएगा या नहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top