सोलन रेप केस! रेप नहीं गैंगरेप का शिकार हुई थी नाबालिग लड़की, सोलन से 3 और आरोपी गिरफ्तार

Editor
0
Demo Photo

सुलह उपमंडल के एक गांव की नाबालिग लकड़ी सेे रेप नहीं गैंगरेप हुुुआ था। पीड‍़िता के बयान के बाद पुलिस ने सोलन जिला के कन्दर गांव से 3 और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी पंचायत फरेढ़ के निवासी गोपाल व रीना को रिमांड पर लेने के बाद हुई है। बता दें कि उक्त दम्पति पीड़िता को 18 जुलाई को एक मंदिर से सोलन के कन्दर के बोही गांव ले गए थे, वहां पर उक्त तीनों युवकों ने उससे गैंगरेप किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोलन से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है 

पुलिस के अनुसार आरोपी पति-पत्नी पीड़िता को अगवा करके सोलन में ठहरे हुए थे। वहां पर 3 स्थानीय युवकों ने पीड़िता को इन दंपति के साथ देखा। इसके बाद वे पुलिस का बहाना बनाकर पीड़िता को बोट में घुमाने के बहाने वहां से ले गए। इससे पहले उन्होंने गोपाल व उसकी पत्नी को शराब पिलाकर धुत्त कर दिया तथा मौके का फायदा उठाकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया था। आरोपियों की पहचान कमलू, गीता राम उर्फ  गमन व अमन के रूप में हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top