हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों में इसकी पुष्टि हो रही है। बीए 4 और बीए 6 की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने शिमला, मंडी और कांगड़ा से 20 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे हैं। एक सप्ताह बाद इनकी रिपोर्ट आएगी। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कहीं हिमाचल में भी यह वैरिएंट प्रवेश तो नहीं कर गया है, इसको लेकर ये सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में एक सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 671 पहुंच गई है।
जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 238 एक्टिव मरीज हैं। शिमला में 85 और मंडी में इनका आंकड़ा 67 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पहले कम सैंपल लिए जा रहे थे, सीएमओ को सैंपलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। अब प्रतिदिन 2,500 से 2,700 के बीच सैंपलिंग हो रही है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी-जुकाम के मरीजों के भी आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। लोगों की कोरोना संबंधित जानकारी देने के लिए ई-संजीवनी सेवा शुरू कर दी है। एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि बीए 4 और बीए 6 वैरिएंट की आशंका के चलते तीन जिलों से लोगों के कोरोना सैंपल जांच को दिल्ली भेजे गए हैं। लोगों कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। इससे भी मामले बढ़ रहे हैं।