हिमाचल के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 634 पदों पर भर्ती, अधिकतम 32,810 तक मिल सकता है वेतन

Editor
0

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के ( 634 ) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

एसोसिएशन के एचआर निदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें ब्रांच सेल्स ऑफिसर (18), बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव (19), एडमिनिस्ट्रेशन एग्जीक्यूटिव (20), कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव (15), बैंक कैश कस्टोडियन (17), बैक एंड एग्जीक्यूटिव (12), रिलेशनशिप मैनेजर (50), सुरक्षा गार्ड (59), डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (17), फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (73), अकाउंटेंट फीमेल (22), वेल्डर (29), फिटर (32), टर्नर (39), इलेक्ट्रिशियन (35), एग्जीक्यूटिव (20), बैंक कस्टमर लोनिंग एजेंट (19), ऑफिस क्लर्क (18), कार्यालय सहायक (22), स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम (26), सिक्योरिटी सुपरवाइजर (16), एरिया मैनेजर (13), बैंक एमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव (16), ड्राइवर (10), पीएन कम हेल्पर (17) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है। उम्मीदवार यहां करें, आवेदन :- प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एसोसिएशन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति स्कैनड पीडीएफ (PDF) बनाकर निर्धारित तिथि 12 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top