हिमाचल में सांस लेने की तकलीफ के बाद अस्पताल पहुंच रहे कोरोना मरीज, आज 193 आये कोरोना पॉजिटिव

Editor
0

सांस लेने में तकलीफ के बाद कोरोना मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रदेश भर के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 103 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से चार मरीजों की हालत गंभीर है जबकि अधिकतर ऑक्सीजन वाले बिस्तर पर हैं। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 800 लोग संक्रमित हो रहे हैं। 500-600 मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। संक्रमण के कुल सक्रिय मामले भी 5,070 पहुंच गए हैं।

प्रदेश सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के दो हजार कर्मचारियों को फील्ड में उतारा है। इनमें डाक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, आशा वर्कर आदि शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन 800 से ज्यादा सैंपल लेने को कहा गया है। इसके अलावा जो लोग गंभीर हैं, उन्हें अस्पताल ले जाने की जिम्मेदारी इन्हीं कर्मचारियों पर है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की ओर से भर्ती किए गए डॉक्टरों और फार्मासिस्टों को भी फील्ड में भेजा गया है। इन्हें कोरोना पर नियंत्रण के लिए तैनात टीमों के साथ जोड़ा गया है। एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि अन्य बीमारियों से ग्रसित जो लोग कोरोना पॉजिटिव होते हैं, उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने की आशंका रहती है। लोग इस महामारी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है।

193 नए मामले 

हिमाचल में रविवार को 1,724 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 193 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला कांगड़ा में 1,121, शिमला 890, मंडी 818, हमीरपुर 500, बिलासपुर 350, चंबा 308, ऊना 274, सोलन 243, सिरमौर 225, कुल्लू 195, किन्नौर 109 और लाहौल स्पीति में 37 सक्रिय मामले हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top