मटके से पानी पीने पर टीचर ने दलित छात्र को पीटा, कान की नस फट गई, इलाज के दौरान मौत

Editor
0

राजस्थान (Rajasthan) के जालौर जिले (Jalore) में एक दलित छात्र की मौत से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जालौर में जिला प्रशासन ने 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. दरअसल, स्कूल में रखे घड़े से पानी बच्चे ने पानी पी लिया था. इस बात से नाराज़ होकर टीचर ने दलित छात्र की पिटाई कर दी. टीचर की पिटाई से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था. कई दिनों तक वो अस्पताल-अस्पताल जिंदगी मौत से जूझ रहा था. लेकिन, 13 अगस्त को छात्र की मौत हो गई. इस मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

आजतक से जुड़े जयकिशन की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 20 जुलाई की है. मृतक छात्र जालौर के सुराणा गांव में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि 20 जुलाई को उसे स्कूल में प्यास लगी. उसने स्कूल में रखे मटके से पानी पी लिया, तो स्कूल संचालक भड़क गया. आरोप हैं कि संचालक ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और उसे बेरहमी से पीटा. संचालक ने छात्र को इतना पीटा की उसकी कान की नस फट गई. बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मामला सिरियस होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. कुछ दिन बाद उसे उदयपुर से उसे इलाज के लिए अहमदाबाद भेजा दिया गया. लेकिन शनिवार, 13 अगस्त को अहमदाबाद में इलाज के दौरान शाम 4 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया।

इस मामले के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षक पर हत्या करने की धारा 302 के अलावा SC/ST एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि जालौर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बच्चे के परिवार ने पानी पीने पर पिटाई की बात कही है, जिसकी जांच अभी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top