Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

अगस्त में होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित, छात्रों में निराशा-UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि : 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को होने को प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दूसरे फेज की यूजीसी नेट परीक्षा 2022 अब 20 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड के आरे में जल्द ही यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए सूचना उपल्ब्ध कराई जा सकती है।

यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि 20 और 30 सितंबर को 64 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी डिटेल्स की जानकारी 11 सितंबर को मिल जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट 16 सितंबर से जारी किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर भरोसा न करें। अभ्यर्थी भरोसेमंद सूचना के लिए एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in को नियमित रूप से देखें या ugcnet@nta.ac.in पर किसी भी पूछताछ के लिए ई-मेल करें।

यूजीसी नेट जून 2022 और दिसंबर 2021 चरण -2 परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराया जा रहा है। पहले चरण की यूजीसी नेट परीक्षा 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 33 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। एनटीए शेष विषयों के लिए 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को परीक्षा आयोजित किया जाना था जो अब 20 सितंबर के बाद आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 का आयोजन दो चरणों में जाना प्रस्तावित था। पहले चरण की नेट परीक्षा जुलाई में हो चुकी है अब दूसरे चरण की परीक्षा बाकी है। यह एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनिसर रिसर्च फेलोशिफ की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के लिए 2021 में करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad