बिना टिकट फाइनल अपने नाम का प्रचार कर रहे फतेहपुर के भाजपा नेताओं पर पार्टी हाईकमान की नजर, हो सकती है कार्रवाई

Editor
0

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव निकट हैं और चुनावी सरगर्मियां तेज हैं इसी के साथ एक ऐसी विधानसभा जिसके बारे में कहा जाता है कि भाजपा उस विधानसभा को ज्यादा सिरियस नही लेती है क्योंकि यहां भाजपा खुद भाजपा की गुटबाजी का शिकार हो जाती है और कांग्रेस जीत जाती है। बात फतेहपुर विधानसभा की है औऱ इस बार भी यहां चुनावी शोर तेज हो गया है और भाजपा के नेताओ ने प्रचार के लिए जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी है लेकिन फतेहपुर भाजपा के सभी नेता अपना अपना प्रचार करने में लगे हैं और लगातार लोगों को ये आश्वासन भी दे रहे हैं कि इस बार टिकट हमें मिल रही है हर नेता जनता के पास जाकर ये कह रहा है कि हाई कमान इस बार उन्हें टिकट दे रही है लेकिन सच्चाई कुछ और है क्योंकि अभी तक टिकट के लिए कुछ फाइनल नही है परन्तु इसके बाबजूद भी भाजपा नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति में फतेहपुर भाजपा के पांच से छ: नेता इस समय लगातार फतेहपुर में चुनावी प्रचार कर रहे हैं और लगातार जनता के बीच जाकर लोगों को खूद के लिए वोट डालने को कह रहे हैं। हालांकि लगभग 9 नेता भाजपा के टिकट के लिए अभी तक प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से दाबेदारी ठोक चुके हैं लेकिन जनता परेशान है कि किसकी बात सुने।

इसी के साथ अब भाजपा हाई कमान इस पूरे प्रकरण पर लगाम लगाने जा रही है क्योंकि पार्टी की छवि खराब हो रही है और सूत्रों से पता चला है कि भाजपा हाई कमान फतेहपुर में नजर बनाए हुए हैं और जो नेता झूठा प्रचार कर रहे हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है और भविष्य में उन्हें टिकट से भी वंचित रखा जा सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top