फतेहपुर(कांगड़ा) उपमंडल ज्वाली के वढेला गांव की अल्का सेना हास्पिटल में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगी। वीरवार को आर आर आर्मी हास्पिटल दिल्ली में हुए कमिशनिंग समारोह में अल्का को लेफ्टिनेंट के रैंक से नवाजा गया। अल्का के पिता ओंकार सिंह, माता उषा देवी व भाई अंश जम्बाल भी कमिशनिंग समारोह में शामिल हुए। अल्का के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता उषा देवी गृहिणी हैं।
गौरलतब है कि अल्का ने 2018 में सेना की प्रतिष्ठित परीक्षा एम एन एस में सफलता हासिल कर सेना हस्पताल में चार साल की कड़ी ट्रेनिंग व पढ़ाई के बाद यह मुकाम हासिल किया है।