राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची हिमाचल की बेटियां, अगला मुकाबला हरियाणा से..

Editor
0

गुजरात के अहमदाबाद में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में हिमाचल ने मेजबान गुजरात की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है। सेमीफाइनल में हिमाचल की टीम का मुकाबला हरियाणा से शुक्रवार को होगा। 

राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता गुजरात के अहमदाबाद में हो रही है। हिमाचल का पहला मैच बिहार की टीम से हुआ। इसमें हिमाचल ने बिहार को 42-30 से पराजित किया। दूसरा मुकाबला मेजबान गुजरात के साथ हुआ। इस मुकाबले में भी हिमाचल की टीम गुजरात पर भारी पड़ी और मुकाबला 47-16 से जीत लिया। अब हिमाचल का मुकाबला सेमीफाइनल में हरियाणा से होगा।टीम के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7:00 बजे हिमाचल की टीम हरियाणा से भिड़ेगी। निधि शर्मा ने रेडर और साक्षी शर्मा और पुष्पा ने डिफेंस में काफी अच्छा तालमेल बना कर टीम को विजयी दिलाई। जिस तरह के प्रदर्शन अभी तक महिला टीम ने किया है। उससे पदक की उम्मीद की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top