बस में लड़की को उठी पेट दर्द, वॉशरूम जाने के लिए लगाती रही गुहार पर ड्राइवर और कंडक्टर ने नही रोकी बस।

Editor
0

धर्मशाला से एक लड़की एग्जाम देने के लिए चंडीगढ़ गई हुई थी।पिछले कल सुबह 10:00 बजे के करीब बस नंबर HP53A 2183 चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए बैठी मगर कलोहा के पास आने पर उसे पेट में दर्द हुआ।  उसने कंडक्टर से कहा कि मैंने वॉशरूम जाना है कृपया बस रोक दें लेकिन कंडक्टर ने बस रोकने से मना कर दिया उसने कहा कि रास्ते में बस कहीं नहीं रुकेगी । 15 मिनट के बाद उसने फिर कंडक्टर से प्रार्थना की कि मुझे वॉशरूम जाना है बस रोक दो मेरा बहुत बुरा हाल है। कंडक्टर ने कहा लॉन्ग रूट की बस है यह नादौन में जाकर रुकेगी इससे पहले नहीं रुकेगी उस लड़की ने अपने घर पर संपर्क किया और अपने पिताजी को कहा को कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है और कंडक्टर बस नहीं रोक रहा है तो उसके पिताजी ने कंडक्टर से कहा कि इसको अभी यहीं पर उतार दो तो उसने मना कर दिया कि नहीं मैं नहीं उतार सकता  नादौन जाकर ही उतारूंगा नादौन में जाकर किसी तरह पहुंच गई की लेकिन वह बाथरूम में गई और  कंडक्टर उस लड़की को वहीं पर छोड़ कर चला गया उस समय शाम के 5:00 बज रहे थे उसके पिताजी ने एचआरटीसी के कर्मचारी राजकुमार सोनी से बात की राजकुमारी सोनी ने दरियादिली दिखाते हुए बस का पीछा किया और कंडक्टर को खूब झाड़ा नादौन से बुकिंग क्लर्क विपिन जी ने उस लड़की की पूरी सहायता की और सुरक्षित दूसरी बस में उसके घर धर्मशाला तक पहुंचाया लड़की के पिता ने राजकुमार सोनी और विपिन का धन्यवाद किया और कहा कि कंडक्टर की लापरवाही से कुछ भी हो सकता था हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी राजकुमार सोनी और काउंटर इंचार्ज विपिन जी उनके लिए भगवान बन कर आए।

आपको बता दें कि मानवता शर्मसार तब हो गई जब उन्होंने एक लड़की की पीड़ा नही समझी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top