फतेहपुर विधानसभा में तेजी से फैल रहा वायरस, इलाके में दो अन्य गायों की भी लंपी वायरस से हुई मौत

Editor
0

उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत मिन्ता के गाँव झड़ोली के किसान अश्वनी धीमान की एक दुधारू गाय व एक बछड़ी की मौत लंपी रोग के कारण हो गई जिस कारण किसान को करीब 50 हजार रु का नुकसान उठाना पड़ा। किसान की पत्नी एवं बीडीसी तृप्ता धीमान ने बताया कि उनकी दुधारू गाय करीब सवा महीना से बीमार थी जबकि बछड़ी करीब दस दिन बीमार पड़ी ।

बताया पशुपालन विभाग द्वारा भी दोनों का उपचार किया गया लेकिन कोई राहत न मिली आखिरकार पहले गाय व बाद में बछड़ी की मौत हो गई ।

उन्होंने व अन्य लोगों ने सरकार से लंपी वायरस से मरने बाले पशुओं के मालिकों को राहत राशि उपलब्ध करबाने की अपील की है। वहीं पशुपालन विभाग के स्थानीय कर्मी बरुण भारती ने बताया कि उक्त पशुपालक के लंपी से ग्रसित पशुओं को बचाने का हरसम्भब प्रयास किया गया लेकिन नही बचा सके । बताया पँचायत क्षेत्र में और भी काफी पशु उक्त बिंमारी से ग्रस्त हैं । कहा लम्पी से मरने बालों पशुओं की सूची विभाग के पास उपलब्ध करबाई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top