पौंग डैम का जल स्तर बढ़ा, कभी भी जारी हो सकता है हाई अलर्ट

Editor
0

ब्यास दरिया पर बने पौंग डैम का जल स्तर खतरे के निशान से कुछ ही दूर रह गया है, जिस कारण कभी भी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा हाई अलर्ट जारी किया जा सकता । इसलिए जिला प्रशासन के साथ -साथ फतेहपुर प्रशासन द्वारा डैम के निचले क्षेत्र मंड, रियाली, बहादपुर के लोगों को सचेत रहने की लगातार हिदायत दी जा रही है । भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को डैम के पानी का स्तर 1384.80 फीट दर्ज किया गया है, जबकि पानी की आमद 12495 क्यूसिक व निकासी 14858 क्यूसिक रही । सनद रहे 1390 फीट से ऊपर खतरे का निशान शुरू होता है, जिसके चलते 1385 - 86 फीट के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया जाता है व पानी की निकासी भी बढ़ा दी जाती है वहीं अगर मौसम के तेवर इसी तरह के रहे तो जल्द ही पौंग डैम का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top