खटियाड में राकेश पठानिया ने जनसभा को किया संबोधित , कहा विकास में नहीं रहेगी कोई कमी

Editor
0

विधानसभा फतेहपुर में भाजपा के प्रत्याशी राकेश पठानिया ने खटियाड में ओबीसी वर्ग के गढ़ में सेंधमारी की है। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओपी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। ओबीसी वर्ग की भीड़ को देखकर राकेश पठानिया गदगद हो उठे और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है तथा हर कल्याणकारी नीति को ओबीसी वर्ग तक पहुंचाया है राकेश पठानिया ने कहा कि भविष्य में भी ओबीसी वर्ग को विकास के लिए कोई कमी नहीं आएगी इसलिए डबल इंजन की सरकार चुनें।  राकेश पठानिया ने कहा कि प्रधान आपका है मुख्यमंत्री आपका है प्रधानमंत्री आपका है लेकिन फतेहपुर से भाजपा का विधायक क्यों नहीं है आपका इसलिए इस बार भाजपा को वोट दें तथा विधानसभा भेजें ताकि जो विकास में रुकावट आ रही है उस विकास को पूरा किया जा सके।  राकेश पठानिया ने भाजपा की जन नीतियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेंशन की उम्र 80 से 60 साल हो गई है और आज के समय में 60 साल की उम्र के व्यक्ति को पेंशन लग रही है राकेश पठानिया ने जनता को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि सिर्फ एक मौका राकेश पठानिया को दो भाजपा को दो हम आपको काम करके दिखाएंगे उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है इसलिए भाजपा को मौका दें ताकि आपके रुके हुए विकास कार्य को जल्द से जल्द में पूरा कर सकूं

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top