Proud! हमीरपुर जिला के जमली पंचायत की काजल बनी नर्सिग ऑफिसर, झारंखड में देगी सेवाएं

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा के ढटवाल की काजल कुमारी का चयन एम्स में नर्सिग ऑफिसर के लिए हुआ. काजल कुमारी बड़सर की ग्राम पंचायत जमली के जांगली गांव के सामान्य परिवार से संबंध रखती है और अब वह झारखंड में नर्सिग ऑफिसर के तौर पर अपनी सेवाएं देगी।

मिली जानकारी के मुताबिक काजल कुमारी ने जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महारल से उत्तीर्ण की है और बीएसी नर्सिग मंडी जिला के सुंदरनगर से उत्तीर्ण की है. काजल ने बीएसी नर्सिग के बाद ऑल इंडिया मेडिकल सर्विस से नर्सिग ऑफिसर का कमीशन क्लियर कार इस उपलब्धि हो हासिल किया है.

काजल कुमारी के पिता प्रीतम सिंह एक दुकान चलाते है जबकि माता गृहणी है. काजल ने अपनी इस कामयावी के पीछे बड़ों से मिली प्रेरणा व खुद दिन रात की गई मेहनत को बताया है तथा अपने माता पिता व गुरुजनों को इस उपलब्धि का श्रय दिया है.

उन्होंने कहा कई वे एक समान्य परिवार से आती है और उनके माता पिता व खुद का सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना रहा है. जिसे गुरुजनो की प्रेरणा से हासिल किया है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top