मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहले ही दिन एक्शन मोड में आ गए हैं। हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश सचिवालय में हुई। इस बैठक में पहला अहम निर्णय हिमाचल सदन, हिमाचल भवन सहित विश्राम गृह में विशेष छूट नहीं देने को लेकर लिया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि हिमाचल सदन और : हिमाचल भवन में अब विधायक आम लोगों की तरह रहने के लिए समान राशि अदा करेंगे। यह फैसला विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने लिया है। - अभी तक विधायक से आम जनता के मुकाबले कम राशि ली जा रही थी। 65 हजार करोड़ के घाटे में चल रही सरकार को घाटे से उभारने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान भी मोजुद रहे।