राजा का तालाब /अनिल शर्मा
जिला नारकोटिक्स विभाग व पुलिस चौकी रैहन प्रभारी नरेश कुमार , हैड कांस्टेवल अर्जुन सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल लेख राज, महिला कांस्टेबल की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत गोलवां के दरैढ़ गांव में एक घर की तलाशी के दौरान 7.23 ग्राम चिटटा बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार जिला नारकोटिक्स विभाग व रैहन पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम गोलवां पंचायत के दरैड़ निवासी सूरज उर्फ बिल्लू पुत्र जगदीश के घर में दबिश दी। इस दौरान घर की तलाशी के दौरान एक कमरे की शेल्फ पर 7:23 ग्राम चिटटा बरामद किया गया।संयुक्त टीम ने सूरज उर्फ बिल्लू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।