कुल्लू की ऊझी घाटी में सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के 16 मील में एक सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह 6:00 बजे पंजाब नंबर (पीबी-01 सी-9334) की टैक्सी और चंडीगढ़ की बस (सीएच-01जीए-9974) के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार और बस के परखचे उड़ गए। पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हादसे में मनाली के समाहन तिब्बती कॉलोनी की रहने वाली निमा छुंगता (43) पत्नी रिजिंग नमज्ञाल, उनकी पुत्री छेरिंग डोलकर (6) के अलावा टैक्सी चालक हरप्रीत सिंह (32) पुत्र दलजीत सिंह गांव अकालगढ़ बुरजवाला, तहसील व जिला रूपनगर (पंजाब) की मौत हो गई।

वहीं, रिजिंग नमज्ञाल की बेटी तंजिन जुमकर (8) और बस चालक जगजीत सिंह (46) पुत्र सुखदेव सिंह गांव सहिजोमाजरा, तहसील समराला जिला लुधियाना (पंजाब) घायल हो गए। घायलों का उपचार नागरिक अस्पताल मनाली में चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि टैक्सी मनाली से कुल्लू और बस मनाली की तरफ जा रही थी। इसी बीच 16 मील में टैक्सी और बस के बीच टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top