कांगड़ा के खोली में विवाहिता की मौत पर FIR, मृतका की नन्दन और पति से पूछताछ शुरू

Editor
0

थाना कांगड़ा के  तहत शुक्रवार देर शाम खोली गांव में एक विवाहिता मधुबाला की मौत के बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। डी.एस.पी. कांगड़ा मदन लाल धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अगर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या की बात आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतका की नन्दन व उसके पति से भी पूछताछ कर रही है। इससे पहले मृतका के भाई अक्षय कुमार, पिता जीवन लाल, समस्या बुआ, यशवंत सिंह, माता सुनीता देव व उपप्रधान रमेश ने आशंका व्यक्त की है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि मधुबाला की हत्या करके उसे बिस्तर पर लेटाया गया था। उन्होंने बताया कि दोपहर को मधुबाला की माता वापस गई और ऐसा क्या हुआ कि कुछ देर बाद मधुबाला के मौत का समाचार आ गया। उन्होंने बताया कि मधुबाला की मौत के बाद ससुराल पक्ष से किसी ने फोन  नहीं किया। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि ये सब कुछ सोची समझी चाल का हिस्सा है। खोली के प्रधान केवल चौधरी ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व परिवारिक कलह की शिकायत मेरे पास आई, जिसको सुलझाने के बाद कोई शिकायत नहीं आई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top