नए मुख्यमंत्री ने 5 दिन में सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका लगाने के दिए आदेश , 2020 में PM ने किया था उद्घाटन

Editor
0

शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधायकों के साथ हुई बैठक में लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका लगाने का मामला उठाया। विधायक ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जहां अटल टनल रोहतांग की सोनिया गांधी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टिका को हटा दिया था वहीं उसे पुन: स्थापित किया जाए। इस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अफसरों को आदेश जारी किए कि पांच दिनों के भीतर अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाए। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सपना था और उन्होंने ही सबसे पहले अटल टनल रोहतांग के निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। विधायक  रवि ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग में शिलान्यास पट्टिका लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। 2 जून 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह की मौजूदगी में UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने धुंधी में रोहतांग टनल की आधारशिला रखी थी। जब 3 अक्टूबर 2020 को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया तो सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को वहां स्थापित नहीं किया। लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने उस समय इसका पुरजोर विरोध किया और केलांग मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया, फिर भी कुछ नहीं हुआ। प्रदेश में भी कांग्रेस ने इसका विरोध किया, मगर सरकार ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top