हिमाचल! हर महिला को नही मिलेंगे 1500-1500 रुपये, जानिए कौन महिलाएं होंगी पात्र

Editor
0

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt ) बनने के बाद अब चुनावों के समय दी गई 10 गारंटियों पर काम शुरू हो गया है। पहली ही कैबिनेट में ओपीएस (OPS) बहाली के साथ ही प्रदेश की 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को दिए जाने वाले 1500 रुपए के लिए एक कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet sub committee) बनाई गई थी।

इस कैबिनेट सब कमेटी को आज यानी बुधवार को अधिसूचित कर दिया गया है। मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में बनाई गई इस कैबिनेट सब कमेटी में चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह को सदस्य और सामाजिक न्याय एवं आधिकरिता के सचिव को सदस्य सचिव का जिम्मा दिया गया है। यह सभी रोडमैप (Road Map) तैयार कर आगामी 30 दिनों में मंत्रिमंडल के समक्ष रखेंगें।

कैबिनेट सब कमेटी इसके लिए आय का राइडर लगा सकती है। केवल बीपीएल (BPL) और ईडब्ल्यूएस (EWS) परिवारों को ही यह लाभ दिया जा सकता है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं। मंत्री कर्नल डॉ.धनीराम शांडिल पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस सरकार पात्र महिलाओं को ही 1500 रुपए प्रतिमाह देगी। इसके लिए कांग्रेस सरकार ने कमेटी का गठन किया है।

कमेटी यह तय करेगी कि कौन-कौन सी महिलाएं 1,500 रुपए लेने के लिए पात्र हैं। यह भी देखा जाएगा कि ऐसी महिलाओं को पैसा नहीं दिया जाए, जिन्हें इसकी जरूरत नहीं है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से लेकर पंचायत प्रतिनिधि इसकी सूची बनाएंगे। शांडिल ने कहा कि दो-दो पेंशन (Pension) ले रही महिलाओं को यह पैसा नहीं मिलेगा। जल्द ही पात्र महिलाओं की सूची तैयार की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top