फौजियों के ये एक ऐसा गांव, यहां 630 घरों में हर एक घर से एक युवक कर रहा देश की सरहदों की रक्षा

Editor
0

ये खबर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केरावाही गांव की है यहां की मिट्टी के कण कण में देशभक्ति का जज्बा है। इस गाँव की माटी ऐसी है कि अब तक इस गाँव से जवानों की एक बटालियन देश सेवा कर रही है। कोई सेना में है तो कोई आईटीबीपी।  गांव के बुजुर्ग भी अपने बच्चों से कहते है कि तुम देश की सेवा करो, घर और गांव हम संभाल रहे हैं।

न्यूज़ 18 की जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर केरावाही गाँव के 630 घरों से हर कोई देश की सेवा में लगा है। गांव के युवाओं को देश भक्ति का पाठ किसी और ने नहीं, गाँव से फ़ोर्स में गए बुजुर्गों ने ही पढ़ाया है। एसएफ से रिटायर्ड हुए लखमू राम ने बताया कि वे जब भी छुट्टी में आते थे तो गांव में बच्चों को ट्रेनिंग देते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top