देहरी में शिक्षक से मारपीट करने वाले फौजी युवक की आर्मी यूनिट से क्या सम्पर्क साधेगी कॉलेज अनुशासन कमेटी ?

Editor
0

अनिल शर्मा (Times Of Himachal)

बीते दिन गांव देहरी  स्थित  वज़ीर राम सिंह महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ जिन दो युवकों ने मारपीट की थी उसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों तथा बाकी के स्टॉफ में तो रोष पाया जा रहा है तो वहीं अब कॉलेज के अनुशासन कमेटी भी हरकत में आ चुकी है! बताया जा रहा है कि इन युवकों ने जिस असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की वे खुद भी अनुशासन कमेटी के सदस्य थे ! अनुशासन कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जिस तरह से एक आउटसाइडर ने कॉलेज में दाखिल होकर प्रोफेसर के साथ मारपीट की है वह काफी निंदनीय है। गौरतलब है कि जिन दो युवकों ने प्रोफेसर  के साथ मारपीट की उनमें से एक फौजी है तथा वह इन दिनों छुट्टी आया था और उसने कॉलेज में दाखिल होकर इस वारदात को अंजाम दिया! क्या अनुशासन कमेटी के सदस्य आरोपी फौजी युवक के खिलाफ कारवाई करेंगे या नहीं ये तो वक्त बताएगा पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे पुलिस प्रशासन से इन दोनों युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ ही वे फौजी की यूनिट  के अधिकारियों से संपर्क साध कर फौजी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर सकते हैं। फिलवक्त अभी कॉलेज प्रशासन द्वारा ऐसी कोई कारवाई नहीं की गई है हालाँकि पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा FIR दर्ज करवा दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top