राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में तैनात सह- आचार्य (शारिरिक शिक्षा) डॉ. अश्वनी अवस्थी ने वाराणसी ( उतरप्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए हैमर थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल किया। डॉ. अश्वनी अवस्थी का चयन इस वर्ष दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियन मास्टर्स गेम्स के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. अश्वनी अवस्थी को बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियन मास्टर्स गेम्स में भी वह शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
हैमर थ्रो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डॉ अवस्थी ने स्वर्ण पदक जीता, अब दक्षिण कोरिया में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
शुक्रवार, फ़रवरी 17, 2023
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें