बीपीएल की सुबिधा पाने को पात्र लोग पहली अप्रैल तक करें अप्लाई, SDM फतेहपुर ने दी जानकारी

Editor
0

अनिल शर्मा( फतेहपुर)

एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने सोमवार को खँड बिकास कार्यलय फतेहपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी है कि आगामी 6 अप्रैल से खँड की सभी पंचायतों में बीपीएल की छंटनी के लिए आम ग्राम सभाओं का आयोजन करबाया जा रहा है जिसके तहत पहली अप्रैल तक बीपीएल की सुविधा लेने के इच्छुक पात्र लोगों से आबेदन मांगे गये हैं इसके लिए पहली अप्रैल तक आवेदक पँचायत कार्यलय ,खँड विकास कार्याल या फिर एसडीएम कार्यालय फतेहपुर में आवेदन कर सकता है।  बताया ज्यों तो मंगलबार से ही मौजूदा समय के बीपीएल परिवारों की समीक्षा शुरू की जा रही है जिसके लिए समीक्षा टीमों का भी गठन कर दिया गया है।

वहीं आवेदकों के परिबारों की समीक्षा पहली अप्रैल के बाद शुरू की जाएगी उसके बाद ही होने वाली आम ग्राम सभा में अपात्रों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पात्र लोगों को बीपीएल में डाला जाएगा।

SDM ने बताया कि इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति संतुष्ट न हो तो आगामी 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यलय में अपील कर सकता है, उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बो पंचायतों में होने बाली आम ग्राम सभाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बीपीएल समीक्षा को पारदर्शी बनाने में सहयोग करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top