Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

बीजेपी मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने दोदूँ राजपूता पँचायत भवन निर्माण के लिए दान की एक कनाल भूमि

आशीष शर्मा(रक्कड़)

 बीजेपी मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने पँचायत घर दोदूँ राजपूता के निर्माण के लिए एक कनाल भूमि दान की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने आज मंगलवार को  अपने स्वर्गीय माता श जमना देवी एवं स्वर्गीय पिता रोशन लाल  की याद में  एक कनाल भूमि  पंचायत सेकेट्री महेश कुमार की उपस्थित में नायब तहसीलदार  रक्कड़  एस पी शर्मा जी के माध्यम से ग्राम पंचायत दोदूँ राजपूता ( दोदूँ ब्राह्मणा ) मे बनने बाले पंचायत घर के लिये दान की  हालांकि की  इस पंचायत घर के लिये पंचायत के प्रधान एवं उनके परिबार ने पहले भी ज़मीन दान कर दी थी लेकिन किन्हीं कारणों से विभाग को वहां अपना भवन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था  विभाग द्वारा आग्रह करने  पर आज ये ज़मीन विभाग के नाम कर दी गई है और विभाग से आग्रह है के अब अपनी सारी ओपचारिकतायें जल्द से जल्द पूरा करें ताकी पंचायत एवं जनता को इस भवन का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। आप को बता दें के जय राम सरकार के कार्यकाल में  बनी नयी पंचायतों  पंचायत दोदूँ राजपूता  में  विधायक एवं पूर्व मंत्री  बिक्रम सिंह  के प्रयास ने लोगों की दिक़्क़त को देखते हुए इस नवनिर्मित पंचायत का गठन करवाने मै अपनी अहम भूमिका निभाई थी । इस भूमि दान को विभाग के नाम करवाने में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रमन  शर्मा ने आये खर्चे को स्वयं वहन किया ।। 

बीजेपी मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि  पंचायत घर के निर्माण के  लिये पहले ही बिक्रम सिंह  द्वारा लगभग पैंतीस लाख की राशि जारी करवा दी गई है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad