हिमाचल! कांगड़ा के नगरोटा बगवां की बेटी सोनाली बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

Editor
0

क्षेत्र के गांव ठारु गांव की सोनाली शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। विद्यालय स्तर पर वह पढ़ाई के साथ-साथ टेबल टेनिस की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं। सोनाली शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां से की है। 2018 में भारतीय सेना में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में प्रवेश पाया और पूरे देश में नौवें स्थान पर रहीं।

सोनाली शर्मा ने अपना चार साल का प्रशिक्षण भारतीय सेना के अंतर्गत आईएनएचएस कॉलेज मुंबई से पूरा किया। इस दौरान वह कॉलेज की स्पोर्ट्स चेयरपर्सन भी रहीं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी जारी रखा।22 सितंबर 2022 को सेना में कमीशन हासिल किया और एक मार्च, 2023 को आईएनएचएस कॉलेज से पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुईं। सोनाली अब सेना अस्पताल पुणे किरकी में सेवाएं देगी।

सोनाली के पिता राजीव शर्मा अंग्रेजी के प्रवक्ता हैं और माता एक निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। छोटा भाई सत्यम शर्मा कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top